किसी भी पात्र मतदाता का नाम नहीं हटाया जायेगा : मुख्य चुनाव अधिकारी

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की घोषणा कर दी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 29, 2025 1:27 AM

80 हजार बीएलओ व आठ हजार सहायक बीएलओ बंगाल में करेंगे एसआइआर का काम

संवाददाता, कोलकाताचुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की घोषणा कर दी है. इसे लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि एसआइआर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता वोटर लिस्ट से न छूटे. इस प्रक्रिया के लिए 80 हजार बीएलओ व आठ हजार सहायक बीएलओ बंगाल में एसआइआर का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि चार नवंबर से चार दिसंबर तक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर फॉर्म वितरित करेंगे और एसआइआर को लेकर किसी भी मतदाता को भ्रम में रहने और डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि 27 अक्तूबर तक के आंकड़ों के अनुसार, बंगाल में 7,66,37,529 मतदाता हैं. किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं हटेगा. बूथ लेवल अधिकारियों ने शुरुआती कार्य पूरे कर लिये हैं. एक भी वैध मतदाता का नाम छूटने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर जानकारी जुटायेंगे. सारी जानकारियां बीएलओ के ऐप में होगी. वर्ष 2002 की मतदाता सूची से इस बार की सूची को मिलाया जायेगा. उसके बाद एसआइआर बनाया जायेगा. हर मतदाता का अलग क्यूआर कोड होगा. मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर कोई भ्रम है, तो संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए हर जिले में एक हेल्प डेस्क होगा.

उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि एसआइआर शत-प्रतिशत पारदर्शी होगा. उन्होंने कहा कि बिहार की तुलना में यहां उनलोगों को अधिक समय मिल रहा है. तमाम संशाधन है, इसलिए एसआइआर करने में कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं, इस संवाददाता सम्मेलन से पहले सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में आठ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. तृणमूल कांग्रेस की ओर से बैठक में शामिल फिरहाद हकीम ने कहा कि अगर बंगाल में एक भी वैध मतदाता का नाम हटाया जाता है, तो हमलोग इसका विरोध करेंगे. माकपा की ओर से बैठक में शामिल सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि बांग्ला भाषियों को बांग्लादेशी नहीं कहा जाना चाहिए. एक सटीक मतदाता सूची तैयार करना आयोग का काम है. भाजपा की ओर से शिशिर बाजोरिया ने कहा कि उन्होंने कहा कि एसआइआर का उद्देश्य मतदाता सूची से वैध मतदाता का नाम हटाना नहीं है. एक भी वैध मतदाता का नाम नहीं हटेगा, पर यह भी सच है कि दो करोड़ मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. ये मतदाता कौन हैं, यह मालूम करना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है