ताश के पत्तों की तरह ढह चुकी है बंगाल की कानून-व्यवस्था
कहा- राज्य बारूद के ढेर पर बैठा है
कहा- राज्य बारूद के ढेर पर बैठा है कोलकाता. राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद शमिक भट्टाचार्य ने गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य आज “बारूद के ढेर पर बैठा” है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि बीते कई दिनों से मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न इलाकों से लगातार आग्नेयास्त्र और बम बरामद हो रहे हैं, जो राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि समूचा पश्चिम बंगाल संकट से घिरा है. कानून-व्यवस्था ताश के पत्तों की तरह ढह चुकी है. राज्य में पूर्ण अराजकता का माहौल है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बाहरी लोगों, खासकर अवैध घुसपैठियों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है. उनके अनुसार, “बांग्लादेशी घुसपैठिये पूरे बंगाल में अपने ठिकाने बना चुके हैं. बिहार और झारखंड से जनसंख्या का स्वरूप बदला है. राेहिंग्या घुसपैठ के लिए पश्चिम बंगाल अब एक पनाहगाह और मार्ग बन चुका है.” शमिक भट्टाचार्य ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रशासन की विफलता के कारण हथियारों और विस्फोटकों का जाल फैलता जा रहा है, जिससे आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
