पर्णश्री : सोने की चेन छीनने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

जादवपुर से चोरी की गयी बाइक से पर्णश्री में छीनी गयी थी चेन

जादवपुर से चोरी की गयी बाइक से पर्णश्री में छीनी गयी थी चेन

कोलकाता. चोरी की बाइक का इस्तेमाल कर सोने की चेन छीनने के मामले में पुलिस ने संजू अधिकारी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना पर्णश्री थानाक्षेत्र की है, जबकि इस्तेमाल की गयी बाइक जादवपुर से चोरी की गयी थी.

पुलिस के अनुसार, पिछले अक्तूबर में जादवपुर के विजयगढ़ बाजार इलाके से एक बाइक चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत जादवपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी. घटना के अगले ही दिन पर्णश्री में एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया, जिसके बाद पीड़िता ने पर्णश्री थाने में शिकायत दर्ज करायी. छिनतई मामले की जांच के दौरान जब पुलिस ने बाइक का नंबर चेक किया, तो पता चला कि यह वही बाइक है, जिसे जादवपुर से चोरी किया गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों मामलों को जोड़ कर जांच आगे बढ़ायी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गयी और अंततः संजू अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे चोरी और छिनतई, दोनों मामलों के संबंध में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SANDIP TIWARI

SANDIP TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >