राज्य में ठंड का कहर जारी, दार्जिलिंग रहा सबसे सर्द
पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों तक ठंड का दौर जारी रहेगा और न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी शहर दार्जिलिंग शनिवार को राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों तक ठंड का दौर जारी रहेगा और न्यूनतम तापमान में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी शहर दार्जिलिंग शनिवार को राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आइएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल के मैदानी इलाकों में अलीपुरद्वार सबसे सर्द रहा, जहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य के अन्य हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड महसूस की गयी. कलिम्पोंग में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री, श्रीनिकेतन में 9.7 डिग्री और बांकुड़ा में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा.मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोलकाता में हल्का कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है.आइएमडी के मुताबिक, उत्तर बंगाल के जिलों में अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि दक्षिण बंगाल के जिलों में अगले चार दिनों तक स्थिति लगभग यथावत बनी रहेगी. इसके बाद के तीन दिनों में दक्षिण बंगाल में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले दो दिनों तक दक्षिण बंगाल और अगले पांच दिनों तक उत्तर बंगाल में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि, अगले एक सप्ताह तक पूरे राज्य में मौसम मुख्य रूप से शुष्क बने रहने की संभावना है.
घने कोहरे के कारण ढाका जाने वालीं छह उड़ानें कोलकाता डायवर्टघने कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में हवाई परिचालन प्रभावित हो रहा है. इसी क्रम में शनिवार को ढाका एयरपोर्ट पर घना कोहरा छाये रहने के कारण विभिन्न गंतव्यों से ढाका जाने वालीं कई उड़ानों को कोलकाता एयरपोर्ट डायवर्ट करना पड़ा. कोलकाता एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, कोलकाता से अन्य एयरपोर्ट के लिए उड़ानों का परिचालन सामान्य रहा, लेकिन अन्य स्थानों पर कोहरे के कारण कई विमानों को कोलकाता एयरपोर्ट की ओर मोड़ा गया. इनमें ढाका जाने वाली कुल छह उड़ानें शामिल थीं, जिन्हें शनिवार को कोलकाता डायवर्ट किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
