कोलकाता में तापमान 16 डिग्री

बढ़ रही सर्दी. सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा मंगलवार

By SANDIP TIWARI | November 26, 2025 12:22 AM

बढ़ रही सर्दी. सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा मंगलवार चक्रवात में तब्दील हो रहा निम्न दबाव का क्षेत्र कोलकाता. मंगलवार को कोलकाता का तापतान 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. इस तरह मंगलवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. यह जानकारी मौसम विभाग की ओर से दी गयी. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव के अगले 48 घंटे में मजबूत होकर चक्रवात में बदलने की संभावना है. इस माहौल में कोलकाता में इस सीजन में पहली बार तापमान 16 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से लगभग दो डिग्री कम है. मंगलवार तड़के महानगर के कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा. हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि कोलकाता समेत सभी जिलों में हर जगह मौसम शुष्क रहेगा. कहीं, बारिश की संभावना नहीं है. चक्रवात यदि विकसित होता है, तो इसका नाम ”सीनियर” होगा. संयुक्त अरब अमीरात द्वारा दिये गये इस नाम का मतलब ”शेर” होता है. मौसम विभाग का मानना है कि चक्रवात विशाखापत्तनम के पास कहीं जमीन से टकरा सकता है. इस वजह से अगले कुछ दिनों तक अंडमान और निकोबार में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. चक्रवात का बंगाल पर सीधे कोई असर नहीं पड़ेगा. हवा की रफ्तार में कुछ बदलाव हो सकता है. अगले दो से तीन दिनों तक राज्य में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. रात और सुबह के समय ठंड महसूस हो सकती है. मंगलवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, दार्जिलिंग में तापमान मंगलवार को पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है