हावड़ा के व्यवसायी को तेलंगाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहर के एक होटल से एक व्यवसायी के 'अपहरण' की खबर गुरुवार को तेजी से फैली.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 18, 2025 1:43 AM

पहले व्यवसायी के अपहरण की दर्ज हुई थी शिकायत

कोलकाता. शहर के एक होटल से एक व्यवसायी के ””अपहरण”” की खबर गुरुवार को तेजी से फैली. शिकायत से पुलिस मुख्यालय लालबाजार में हड़कंप मच गया. व्यवसायी की तलाश में पुलिस टीम निकल ही रही थी कि पता चला कि जसविंदर सिंह नामक हावड़ा के इस व्यवसायी को तेलंगाना की पुलिस ने एक मामले में गिरफ्तार किया है. बुधवार रात वह कुछ दोस्तों के साथ कैमक स्ट्रीट में एक होटल में था. तभी वहां कुछ लोग आये और उसे होटल से अपने साथ ले गये. इस संबंध में शेक्सपीयर सरणी थाने में व्यवसायी के अपहरण की शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि व्यापारी के खिलाफ तेलंगाना पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. इसके चलते उन्हें तेलंगाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. व्यवसायी को कोलकाता की किसी भी अदालत में पेश नहीं किया गया, सीधे उसे तेलंगाना पुलिस अपने साथ लेकर तेलंगाना चली गयी. इधर, तेलंगाना पुलिस ने इस बारे में स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी की सूचना शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस को गुरुवार को ईमेल के जरिए दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है