बस की चपेट में आने से शिक्षक की मौत, उग्र भीड़ ने बस फूंकी
हादसा. बाजार से खरीदारी कर घर लौटते समय चली गयी जान
घटना के बाद तीन बसों व एक लॉरी में की तोड़फोड़ दो घंटे तक ठप रहा यातायात हावड़ा. आमता के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झिखिरा में रविवार सुबह करीब 11.30 बजे हावड़ा जा रही एक बस की चपेट में आने से 62 वर्षीय शिक्षक की मौत हो गयी. हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घातक बस में आग लगा दी और तीन अन्य बसों समेत एक लॉरी में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक की पहचान कार्तिक दोलुई (62) के रूप में हुई है. वह आमता के एक स्कूल में टीचर-इन-चार्ज थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्तिक दोलुई झिखिरा बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान झिखिरा से हावड़ा जा रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे पूरी तरह बस की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. हादसे के तुरंत बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गये. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग भड़क उठे. गुस्साए लोगों ने पहले बस में तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी. इसके अलावा तीन अन्य बसों और एक लॉरी को भी क्षतिग्रस्त किया गया. बस में सवार यात्री जान बचाकर नीचे उतरकर इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति बेकाबू होने पर रैफ और कॉम्बैट फोर्स के जवानों को तैनात करना पड़ा. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका और यातायात व्यवस्था बहाल की गयी. पुलिस के अनुसार, जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां सड़क की हालत काफी खराब है. सड़क टूटी होने के कारण बस अनियंत्रित हो गयी और यह हादसा हुआ. वहीं, बसों में की गयी तोड़फोड़ के विरोध में हावड़ा-झिखिरा रूट पर चलने वाली बसों के मालिकों ने बस सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
