हृदय जनित जटिल बीमारी से जूझ रहे मरीज की हुई सफल सर्जरी
देशभर में माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट (एमवीआर) सर्जरी आम होती जा रही है, लेकिन कोलकाता के डिसन अस्पताल में 46 वर्षीय विकास पासवान नामक मरीज की यह सर्जरी खास रही
संवाददाता, कोलकाता
देशभर में माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट (एमवीआर) सर्जरी आम होती जा रही है, लेकिन कोलकाता के डिसन अस्पताल में 46 वर्षीय विकास पासवान नामक मरीज की यह सर्जरी खास रही क्योंकि वह ‘डेक्स्ट्रोकार्डिया’ नामक दुर्लभ हृदय रोग से पीड़ित थे. इस स्थिति में हृदय शरीर के बायें के बजाय दाहिने ओर होता है, जो सर्जरी को बेहद चुनौतीपूर्ण बना देता है. मरीज को सांस लेने में गंभीर तकलीफ के कारण नौ सितंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. जांच में गंभीर माइट्रल वाल्व रोग पाया गया. वरिष्ठ कार्डियक सर्जनों और एनेस्थीसिया विशेषज्ञों की टीम ने सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसका नेतृत्व वरिष्ठ सीटीवीएस सर्जन डॉ सौम्यजीत घोष ने किया. 18 सितंबर को मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
डॉ सौम्यजीत घोष ने कहा कि डेक्स्ट्रोकार्डिया जैसी जटिल स्थिति में सर्जरी करना सामान्य प्रक्रियाओं से अलग और चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए यह अनुभव खास रहा. वरिष्ठ कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ शुभेंदु सरकार ने बताया कि ऐसे मामलों में सही एनेस्थीसिया की भूमिका निर्णायक होती है.
डिसन अस्पताल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सजल दत्ता ने कहा : हमारा उद्देश्य नवाचार और उत्कृष्टता के माध्यम से समाज की बेहतर सेवा करना है. यह सफल सर्जरी हमारे विश्वस्तरीय इलाज की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
