बैरकपुर में सुनील सिंह और शुभेंदु अधिकारी की अनपेक्षित मुलाकात
नोआपाड़ा के पूर्व विधायक सुनील सिंह और विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी की गुरुवार रात गरुलिया स्थित आजाद हिंद मैदान के पास हुई अचानक मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया.
पूर्व विधायक सुनील सिंह ने किया प्रणाम, शुभेंदु ने कमल का फूल दिया
भविष्य में पार्टी परिवर्तन की चर्चा शुरू, तरह-तरह की अटकलें
बैरकपुर. नोआपाड़ा के पूर्व विधायक सुनील सिंह और विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी की गुरुवार रात गरुलिया स्थित आजाद हिंद मैदान के पास हुई अचानक मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया. सुनील सिंह, जो 2019 में तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे और फरवरी 2022 में वापस तृणमूल लौटे, अपने घर के सामने खड़े थे और उन्होंने अधिकारी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. शुभेंदु अधिकारी ने उनकी कार रोककर उन्हें कमल का फूल दिया.पूर्व विधायक का बयान और मुलाकात का सिलसिला
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में सुनील सिंह ने कहा कि उनका शुभेंदु अधिकारी से पूर्व परिचय है और वह उनके घर के सामने से गुजर रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी को देखकर उन्होंने उनके पैर छुए और प्रणाम किया, लेकिन इस मुलाकात में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई.भविष्य में पार्टी परिवर्तन की संभावनाएं : सूत्रों के अनुसार, तृणमूल में अलग-थलग पड़े सुनील सिंह नवंबर में फिर से भाजपा में लौट सकते हैं. इसके अलावा, बैरकपुर संसदीय क्षेत्र के कई वर्तमान और पूर्व पार्षद औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
