सुजन ने भी किया ममता पर कटाक्ष

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि बनर्जी का विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से सांप्रदायिकता और धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान ‘पाखंड’ है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 17, 2025 1:47 AM

कोलकाता. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि बनर्जी का विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ से सांप्रदायिकता और धार्मिक कट्टरता के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान ‘पाखंड’ है. माकपा नेता ने आरोप लगाया कि एक तरफ वह दीघा में जगन्नाथ मंदिर स्थापित कर रही हैं और दूसरी तरफ सीमावर्ती क्षेत्रों में कट्टरपंथी ताकतों से नजदीकी बढ़ा रही हैं. उनके प्रशासन को मुर्शिदाबाद में शुरुआती दौर में हिंसा को रोकने में इतना समय क्यों लगा? वह वोट बैंक की खतरनाक राजनीति कर रही हैं.’ उन्होंने कहा कि माकपा सांप्रदायिकता से लड़ने के लिए गंभीर है. उन्होंने पूछा, ‘क्या मुख्यमंत्री बताएंगी कि संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस के दौरान उनकी पार्टी के कुछ सहयोगियों ने क्यों भाग नहीं लिया?’ श्री चक्रवर्ती ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह वक्फ (संशोधन) अधिनियम के पारित होने के खिलाफ किसी कानूनी कदम का समर्थन करेगी या नहीं.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है