चलती ट्रेन से कंसावती नदी में कूदकर इंजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या की

खड़गपुर और मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन के बीच कोसाई हाल्ट स्टेशन से सटे कंसावती नदी में चलती ट्रेन से कूदकर जादवपुर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 30, 2025 1:53 AM

मां के ट्रेन के शौचालय में जाने के बाद युवक ने उठाया कदम

जादवपुर विश्वविद्यालय का तृतीय वर्ष का छात्र था सोहम

खड़गपुर/कोलकाता. खड़गपुर और मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन के बीच कोसाई हाल्ट स्टेशन से सटे कंसावती नदी में चलती ट्रेन से कूदकर जादवपुर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया है.

स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम सोहम पात्रा (21) है. वह बांकुड़ा का निवासी था. वह जादवपुर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) के बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था. सोहम मंगलवार रात को हावड़ा -आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस से अपनी मां के साथ हावड़ा से बांकुड़ा अपने घर जा रहा था. उसकी मां ट्रेन के शौचालय में गयी हुई थीं. इसी बीच ट्रेन जैसे ही कोसाई हाल्ट रेलवे स्टेशन को पार कर कंसावती रेल ब्रिज पर पहुंची, छात्र ने चलती ट्रेन से कंसावती नदी में छलांग लगा दी और वह नदी में डूबकर लापता हो गया. ट्रेन के मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व रेल प्रशासन,आरपीएफ और रेल राजकीय पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस लापता युवक की तलाश में जुट गयी. अंधेरा होने के कारण उसके बारे में कोई जानकारी नही मिली. बुधवार सुबह उसका शव कंसावती नदी में रेल ब्रिज के निकट पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मृतक के अभिभावकों ने विश्वविद्यालय में किसी तरह की रैगिंग या दवाब होने से इंकार किया. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या का कारण मालूम नहीं हो सका है.

पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है