उत्तर बंगाल में राहत कार्य के लिए राज्य प्रशासन तत्पर

सीएम के निर्देश पर राहत व बचाव कार्य जारी

By SANDIP TIWARI | October 10, 2025 10:28 PM

सीएम के निर्देश पर राहत व बचाव कार्य जारी कोलकाता. उत्तर बंगाल के जिलों में हाल में हुई अभूतपूर्व भारी वर्षा के कारण बाढ़ आ गयी थी, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गयी और हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत कार्यों का जायजा लिया. इसे लेकर शुक्रवार को राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भारी बारिश के बाद हुए धंसान व बाढ़ आने की घटना के बाद जिला प्रशासन द्वारा बचाव, राहत और पुनर्वास के उपाय तुरंत शुरू किये गये और स्वयं मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से राहत कार्यों की निगरानी की, प्रभावित परिवारों से बातचीत की और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. बताया गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों और एजेंसियों के साथ समन्वय में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए त्वरित प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि मौजूदा स्थिति से निपटा जा सके व सामान्य स्थिति बहाल की जा सके. इसके साथ ही प्रभावित लोगों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने और उनकी आजीविका की रक्षा करने के भी उपाय किये जा रहे हैं. बताया गया है कि अब तक तीन करोड़ से अधिक रुपये वितरित किये जा चुके हैं और मृतकों के परिजनों के लिए कुल 1.60 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गयी है. प्रभावित जिलों को नकद सहायता के साथ-साथ तीन लाख तिरपाल और 4.5 लाख परिधान सेट पहले ही आवंटित किये जा चुके हैं. साथ ही ज़रूरतमंद लोगों को बुनियादी ज़रूरतों से भरी 15,000 से ज़्यादा आपदा प्रबंधन किट आवंटित की गयी हैं. उत्तर बंगाल के सभी पांचों जिलों में स्थिति पर नज़र रखने के लिए राज्य, ज़िला, उपमंडल और ब्लॉक स्तर पर चौबीसों घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत हैं. बताया गया है कि राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री डॉ प्रदीप मजूमदार ने जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआर जिले के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ से प्रभावित किसानों से बातचीत की. राज्य का पीएचई, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, बिजली, सिंचाई और जलमार्ग, पशु संसाधन विकास, वन विभाग के अधिकारी संबंधित क्षति और पशुधन तथा वृक्षों की हानि का आकलन कर रहे हैं तथा तत्काल सहायता प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है