एसएससी ने शिक्षा विभाग को भेजी ””योग्य”” शिक्षकों की नयी सूची
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने स्कूल शिक्षा विभाग को 'योग्य' शिक्षकों की एक नयी सूची इमेल की है.
सूची में बेरोजगार हुए योग्य शिक्षकों की संख्या लगभग 19 हजार
संवाददाता, कोलकातास्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने स्कूल शिक्षा विभाग को ””योग्य”” शिक्षकों की एक नयी सूची इमेल की है. यह जानकारी शिक्षा विभाग की ओर से दी गयी. सूची में योग्य शिक्षकों व स्कूलाें के नाम सहित विस्तृत जानकारी शामिल है. शिक्षा विभाग के अनुसार, सूची में बेरोजगार हुए योग्य शिक्षकों की संख्या लगभग 19 हजार है. सूत्रों के अनुसार, एसएससी के पास पहले से ही ””अयोग्य”” उम्मीदवारों के नामों की सूची थी. लेकिन जिन लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले में ””अयोग्य”” नहीं माना गया था, उनके नाम भी नयी सूची में शामिल कर लिये गये हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि नयी सूची मिलने के बाद शिक्षा विभाग सारी जानकारी की समीक्षा करेगा.बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद करीब 26 हजार शिक्षक व गैर-शिक्षणकर्मी नौकरी से हटा दिये गये थे. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से शिक्षक और गैर-शिक्षणकर्मी यह मांग उठा रहे हैं कि योग्य शिक्षकों की सूची प्रकाशित की जाये. उन्होंने इस मांग को लेकर शुक्रवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से मुलाकात भी की. उधर, शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया कि एसएससी ने योग्य व अयोग्य शिक्षकों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है. कानूनी सलाह लेने के बाद इसे जारी किया जायेगा.
शिक्षा मंत्री ने भी कहा :
हटाये गये शिक्षकों की मांगों पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. योग्य शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. यह काम अगले रविवार तक पूरा हो सकता है. हम कानूनी सलाह के साथ 21 अप्रैल तक इसे सार्वजनिक करने का प्रयास करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
