एसएससी ने ‘योग्य शिक्षकों’ की नयी सूची जारी की
पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने सोमवार को वर्ष 2016 की भर्ती परीक्षा के 'योग्य' शिक्षकों की नयी सूची जिला निरीक्षकों (डीआइ) को भेज दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) ने सोमवार को वर्ष 2016 की भर्ती परीक्षा के ””योग्य”” शिक्षकों की नयी सूची जिला निरीक्षकों (डीआइ) को भेज दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. इसमें करीब 300 ऐसे शिक्षक शामिल हैं, जिनके नाम पहले ””””मानवीय त्रुटि”””” के कारण छूट गये थे. एसएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा: हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी योग्य शिक्षक के साथ अन्याय न हो. अधिकारी ने बताया कि नयी सूची में ””””प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों”””” में से चिन्मय मंडल का नाम भी शामिल है, जिनकी नौकरी तीन अप्रैल के आदेश के बाद रद्द कर दी गयी थी. चिन्मय ने कहा कि नयी सूची में करीब 300-350 शिक्षकों के नाम शामिल किये गये हैं, लेकिन 40-50 योग्य शिक्षकों के नाम अब भी शामिल नहीं हो पाये हैं. उन्होंने बताया कि एसएससी अध्यक्ष ने विसंगतियों की जांच करने का वादा किया है. आयोग ने लगभग 16,000 ””””योग्य”””” शिक्षकों के वेतन सुनिश्चित किये हैं, जिन पर किसी भी तरह की अनियमितता का आरोप नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
