31 मार्च तक शहर में चलेगी विशेष ट्राम
सुंदरवन को लेकर महानगर के लोगों का ध्यान खींचने के लिए ही यह कदम उठाया गया है.
मुफ्त में कर सकेंगे यात्रा कोलकाता. सुंदरवन के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार से चार दिवसीय ट्राम परिसेवा शुरू हुई. कोलकाता में यह ट्राम मुफ्त में लोगों को सैर करायेगी. ट्राम पर सवार होते ही सुंदरवन के बारे में लोगों को जानकारी मिलेगी. वहां के लोगों की जीवन यात्रा, लोक गीत सहित अन्य जानकारियों लोगों को मिल सकेगी. सुंदरवन को लेकर महानगर के लोगों का ध्यान खींचने के लिए ही यह कदम उठाया गया है. सुंदरवन ट्राम को बेहतरीन तरीके से सजाया गया है. केवल पर्यटन ही नहीं, सुंदरवन के मैंग्रोव को बचाने का संदेश भी यहां दिया गया है. 31 मार्च तक यह ट्राम महानगर के विभिन्न हिस्सों में सफर करेगी. यह ट्राम सुबह से शाम तक गरियाहाट, धर्मतला-श्यामबाजार रूट पर चलेगी. देश-विदेश के ट्राम प्रेमी लोग इस यात्रा में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक मेलबोर्न के ट्राम कंडक्टर भी आ रहे हैं. आस्ट्रेलिया का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा. नोनापुकुर ट्राम डिपो में इसे सजाया गया है. कोलकाता में ट्राम परिसेवा को लेकर संकट बना हुआ है. इसके माध्यम से ट्राम को बचाने का संदेश भी लोगों को दिया जायेगा. 31 मार्च को सुंदरवन व कोलकाता के जलवायु संकट को लेकर आइसीसीआर रवींद्रनाथ टैगोर, सत्यजीत रे ऑडिटोरियम में एक सेमिनार का आयोजन भी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
