Train News : तारापीठ मंदिर जाने वाले लोगों के लिये खुशखबरी, हावड़ा-रामपुरहाट के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Train News : पूर्व रेलवे ने दो, तीन और चार सितंबर को हावड़ा-रामपुरहाट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

By Shinki Singh | August 31, 2024 6:10 PM

Train News : कौशिकी अमावस्या मेले के दौरान बीरभूम के तारापीठ मंदिर में हर साल भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. करीब 10 लाख श्रद्धालु मां तारा के दर्शन को पहुंचते हैं. इसे देखते हुए पूर्व रेलवे ने दो, तीन और चार सितंबर को हावड़ा-रामपुरहाट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

हावड़ा-रामपुरहाट के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेन

जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर 9.50 बजे रामपुरहाट पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रामपुरहाट से सुबह 11.32 बजे रवाना होकर शाम 3.55 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में सेवड़ाफुली, बंडेल, बर्दवान, गुस्करा, बोलपुर (शांतिनिकेतन) और सैंथिया स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे.

Also Read : Kolkata Doctor Murder : अन्नपूर्णा देवी ने ममता बनर्जी पर किया पलटवार कहा, केंद्रीय कानून को सख्ती से करें पालन