सीएम के नाम पर ऑनलाइन लोन ठगी को लेकर पुलिस ने किया लोगों को सतर्क

पश्चिम बंगाल पुलिस ने आम लोगों को सतर्क करते हुए एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की है. पुलिस के अनुसार, साइबर ठग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग कर फर्जी ऑनलाइन लोन योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 29, 2025 2:14 AM

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल पुलिस ने आम लोगों को सतर्क करते हुए एक सार्वजनिक चेतावनी जारी की है. पुलिस के अनुसार, साइबर ठग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम और तस्वीर का दुरुपयोग कर फर्जी ऑनलाइन लोन योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित इन भ्रामक विज्ञापनों के जरिये लोगों को ठगने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री या राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की तुरंत लोन, बिना सिविल स्कोर लोन, सरकारी मंजूरी प्राप्त वित्तीय योजना या बिना जांच गारंटी लोन जैसी कोई योजना घोषित या स्वीकृत नहीं की गयी है. ऐसे सभी विज्ञापन पूरी तरह फर्जी और अवैध हैं.

पुलिस के मुताबिक, ठग फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप पर आकर्षक विज्ञापन या रील्स डालते हैं. इसके बाद लोगों को फर्जी ऐप, वेबसाइट या वाट्सएप नंबर पर ले जाया जाता है. वहां उनसे आधार, पैन, ओटीपी, बैंक विवरण जैसी निजी जानकारी मांगी जाती है. कई मामलों में प्रोसेसिंग फीस या अग्रिम राशि भी ली जाती है, जिसके बाद ठग गायब हो जाते हैं या पीड़ित की पहचान का दुरुपयोग करते हैं.

पुलिस ने सोशल मीडिया में पोस्ट के जरिये लोगों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया पर बिना सिविल स्कोर या सरकारी गारंटी का दावा करने वाले लोन ऑफर पर भरोसा न करें. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अनजान लोन एप इंस्टॉल न करें. ओटीपी, बैंक विवरण या पहचान से जुड़े दस्तावेज किसी के साथ साझा न करें. लोन संबंधी जानकारी केवल अधिकृत बैंकों, एनबीएफसी या सरकारी वेबसाइटों से ही सत्यापित करें. यदि कोई इस तरह की ठगी का सामना करता है, तो लोग तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह की ठगी, प्रतिरूपण और सार्वजनिक पदों के नाम के दुरुपयोग में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है