रमजान के मौके पर विशेष राशन पैकेज की घोषणा

हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार ने रमजान के महीने में राशन वितरित करने के लिए विशेष पहल की है. रमजान के दौरान विशेष राशन पैकेज की घोषणा की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 12:55 AM

संवाददाता, कोलकाता

हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार ने रमजान के महीने में राशन वितरित करने के लिए विशेष पहल की है. रमजान के दौरान विशेष राशन पैकेज की घोषणा की गयी है. इसमें आटा, चीनी और चना शामिल हैं. घोषणा के अनुसार, ये सब्सिडी वाले खाद्य पदार्थ रविवार से राशन दुकानों पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे.

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, ये खाद्य सामग्री राशन की दुकानों में बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर उपलब्ध होगी.

राज्य सरकार ने एक अधिसूचना में कहा है कि चीनी 32 रुपये (एक किलो) में उपलब्ध होगी, चना 62 रुपये और आटा 31 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर मिलेगा. अंत्योदय अन्न योजना (एएवाइ) और विशेष प्राथमिकता आवास (एसपीएचएच) कार्ड रखने वाले परिवारों को यह लाभ मिलेगा. यह विशेष पैकेज दो से 30 मार्च तक (पूरे रमजान माह के दौरान) राशन दुकानों पर उपलब्ध रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है