बंगाल समेत 9 राज्यों, 3 केंद्रशासित प्रदेशों में युद्धस्तर पर हो रहा वोटर गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन

Special Intensive Revision: पश्चिम बंगाल समेत देश के 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में एसआइआर के तहत वोटर गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन युद्धस्तर पर हो रहा है. 5 लाख से अधिक बीएलओ ने घर-घर जाकर एनुमरेशन फॉर्म पहुंचाया. ये लोग इसे भरने में वोटर्स की मदद कर रहे हैं. फॉर्म का डिजिटलीकरण भी कर रहे हैं. देश में 99.83 प्रतिशत लोगों तक फॉर्म पहुंच चुका है. 74.10 फीसदी फॉर्म का डिजिटलीकरण हो चुका है. जानें देश के किस राज्य में कितने फॉर्म का डिजिटलीकरण हुआ है.

By Mithilesh Jha | November 29, 2025 7:18 AM

Special Intensive Revision: पश्चिम बंगाल समेत देश के 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में एनुमरेशन फॉर्म (वोटर गणना फॉर्म) भरने और उसके डिजिटाइजेशन यानी डिजिटलीकरण का काम तेजी से चल रहा है. एक महीने में बंगाल के 7,66,37,529 मतदाताओं (27 अक्टूबर 2025 तक) में से 7,65,05,985 वोटर्स (99.83 प्रतिशत) तक एनुमरेशन फॉर्म यानी वोटर गणना फॉर्म पहुंच चुका है. इनमें से 87.91 फीसदी लोगों ने अपने फॉर्म जमा कर दिये हैं और उसका डिजिटलीकरण भी हो चुका है. चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी.

50.97 करोड़ में 50.68 करोड़ वोटर्स तक पहुंचा फॉर्म

इसमें बताया गया कि देश के इन 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 50,97,44,423 मतदाता हैं, जिसमें 50,68,42,224 के पास गणना फॉर्म पहुंच चुका है. 37,77,15,220 (74.10 प्रतिशत) को डाटाबेस में सेव किया जा चुका है. अब तक सिर्फ केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में 100 फीसदी फॉर्म का डिजिटाइजेशन हो पाया है. इसके बाद सबसे ज्यादा 92.69 फीसदी फॉर्म डिजिटलीकरण का काम गोवा में हुआ है.

74.10 प्रतिशत एनुमरेशन फॉर्म का हुआ डिजिटलीकरण

राज्य का नामकुल मतदाता (27 अक्टूबर 2025 तकबीएलओ की संख्याबीएलए की संख्यागणना फॉर्म का वितरण (संख्या में)फॉर्म का डिजिटलीकरण
अंडमान-निकोबार310404411683310367236770
छत्तीसगढ़2123073724371388462112650816517666
गोवा11850341725254411850241098430
गुजरात5084343650963446725074193741477048
केरल2785085525468546242733373317954567
लक्षद्वीप57,813558357,81357,813
मध्यप्रदेश57406143650141217305734122049638923
पुडुचेरी10,21,5789622,0439,99,4528,51,558
राजस्थान54656215522221013335450302948952098
तमिलनाडु64114587684702388536274346848679233
उत्तर प्रदेश15443009216248638579915399368884882670
पश्चिम बंगाल76637529806811493887650598567368444
कुल5097444235328281140598506842224377715220
स्रोत : Election Commission of India

बंगाल में बीएलओ के एक वर्ग का विरोध-प्रदर्शन जारी

राजस्थान में 89.56 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 87.91 प्रतिशत फॉर्म का डिजिटलीकरण कर लिया गया है. मध्यप्रदेश में 86.47 प्रतिशत, पुडुचेरी में 83.46 और गुजरात में 81.58 प्रतिशत फॉर्म का डिजिटलीकरण कर लिया गया है. पश्चिम बंगाल में हालांकि, बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) का एक वर्ग एसआईआर की इस प्रक्रिया का विरोध कर रहा है, लेकिन दूसरी ओर बड़ी संख्या में ऐसे बीएलओ और बीएलए भी हैं, जो लगातार अपना काम करने में जुटे हैं. वे लोगों के घर-घर जाकर जानकारी जुटा रहे हैं, उन्हें एनुमरेशन/गणना फॉर्म भरने में मदद कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Special Intensive Revision: चुनाव आयोग ने दिया है एसआइआर का निर्देश

चुनाव आयोग ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 324, खंड 21 के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के अन्य लागू प्रावधानों और मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 के प्रासंगिक प्रावधानों के साथ 27 अक्टूबर, 2025 के आदेश के तहत 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का आदेश दिया है.

बंगाल समेत 9 राज्यों, 3 केंद्रशासित प्रदेशों में युद्धस्तर पर हो रहा वोटर गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन 3

किन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में हो रहा है एसआइआर?

बिहार में एसआईआर की सफलता के बाद छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ 3 केंद्रशासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी के 321 जिलों और 1,843 विधानसभा क्षेत्रों (एसी) के लगभग 51 करोड़ मतदाताओं को शामिल किया गया है.

5.3 लाख से अधिक बीएलओ को लगाया गया काम पर

इन 12 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में एसआईआर के लिए गणना 4 दिसंबर 2025 तक होगी. एसआईआर से जुड़े राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की मतदाता सूची में 27 अक्टूबर, 2025 तक शामिल प्रत्येक मतदाता को एक विशिष्ट गणना प्रपत्र (ईएफ) उपलब्ध कराया गया है, जो आंशिक रूप से पहले से भरा है. इस अभियान की सफलता के लिए 5.3 लाख से अधिक बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ), 7.64 लाख बूथ लेवल एजेंट (बीएलए), 10,448 ईआरओ/एईआरओ और 321 डीईओ को काम में लगाया गया है.

बंगाल समेत 9 राज्यों, 3 केंद्रशासित प्रदेशों में युद्धस्तर पर हो रहा वोटर गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन 4

इसे भी पढ़ें

4 दिसंबर तक भर लें एनुमरेशन फॉर्म, चूके तो नहीं कर पायेंगे मतदान

SIR का खौफ! बंगाल से भाग रहे बांग्लादेशी नागरिक, हर दिन 150-200 लोगों को वापस भेज रहा बीएसएफ

SIR in Bengal : बंगाल में फर्जी मतदाताओं को AI की मदद से ऐसे पकड़ेगा चुनाव आयोग

SIR in Bengal : क्या बंगाल में SIR को लेकर होगा ‘खूनखराबा’? इस सवाल का जवाब चुनाव आयोग ने दिया

SIR: ऑनलाइन नाम चेक करने से लेकर VoterID डाउनलोड तक, जानिए आसान तरीका

SIR पर बमके मंत्री इरफान अंसारी, बोले- जबरदस्ती लागू किया गया तो करेंगे आंदोलन, लोगों से की ये अपील