कूचबिहार सीमा : बीएसएफ पर तस्करों का हमला, जवाबी कार्रवाई में बांग्लादेशी ढेर

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर तस्करों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 17, 2025 1:17 AM

साथ आये तस्कर वापस बांग्लादेश भाग गये संवाददाता, कोलकाता

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर तस्करों के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसी ही घटना अब, बीएसएफ के गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र गोपालपुर में हुई.

क्या है घटना :

कूचबिहार स्थित गोपालपुर में तस्करों के एक दल ने बीएसएफ के जवानों पर हमला कर दिया. बीएसएफ जवानों की आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गयी. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में बल के जवानों ने कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो कुछ सामान के साथ बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुस आये थे. जवानों ने उन्हें रुकने को कहा, तो वे आक्रामक हो गये और उन्होंने धारदार हथियारों से सीमा प्रहरियों पर हमला कर दिया. आत्मरक्षा में बीएसएफ के जवानों ने पंप एक्शन गन (पीएजी) से फायरिंग की. इस कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथी वापस बांग्लादेश की ओर भाग निकले. घायल बांग्लादेशी को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है