बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन : अर्जुन सिंह

इडी की छापेमारी में बाधा दिये जाने की घटना को लेकर उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर कटाक्ष किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | January 9, 2026 2:41 AM

बैरकपुर. इडी की छापेमारी में बाधा दिये जाने की घटना को लेकर उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर कटाक्ष किया. श्री सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी के काम में ममता बनर्जी ने बाधा दिया है. उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. एक आम इंसान अगर किसी पुलिस के काम में बाधा देता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है. तो एमपी, एमएलए और मंत्री अगर केंद्रीय एजेंसी के काम में बाधा दे रहे हैं और तथ्य गायब कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाये.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने आज जो किया है, वह कानून के खिलाफ है. ऐसा होता रहा, तब तो वह कभी भी बांग्लादेश का झंडा उठा सकती हैं. इस घटना में कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा को सस्पेंड करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक समय ममता बनर्जी, राजीव कुमार को बचाने के लिए भी धरना दी थीं. उन्होंने पूछा : इडी ने ममता बनर्जी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया. पश्चिम बंगाल में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है