नवंबर में शुरू हो सकती है एसआइआर प्रक्रिया

चुनाव आयोग कई जिलाधिकारियों और बीएलओ के काम और उनके सवालों के जवाबों से संतुष्ट है.

By GANESH MAHTO | October 12, 2025 1:08 AM

कोलकाता. राज्य में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अक्तूबर में शुरू नहीं होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अनुसार, एसआइआर नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है. सीईओ कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, दुर्गापूजा के बाद भी अक्तूबर में राज्य में कई त्योहार व उत्सव अभी मनाये जायेंगे. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अक्तूबर में दिवाली, भाई फोटा, छठ और जगद्धात्री पूजा है और राज्य में 18 से 28 अक्तूबर तक सरकारी छुट्टियां हैं, इसलिए, इस दौरान एसआइआर लागू नहीं किया जा सकता. इसलिए, इसे अक्तूबर के बाद नवंबर महीने में लागू किया जा सकता है. गौरतलब है कि भारतीय निर्वाचन आयोग के उप मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती ने हाल ही में महानगर में बैठक के दौरान यहां के अधिकारियों को 15 अक्तूबर तक एसआइआर की तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया था.

राज्य में एसआइआर की तैयारियों को लेकर विशेष टीम ने पेश की रिपोर्ट: राज्य में एसआइआर की तैयारी पर चुनाव आयोग की विशेष टीम ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में राज्य को पूरे अंक मिले हैं. चुनाव आयोग कई जिलाधिकारियों और बीएलओ के काम और उनके सवालों के जवाबों से संतुष्ट है. हालांकि, विशेष टीम ने बंगाल के चुनाव अधिकारियों और बीएलओ द्वारा एसआइआर को लेकर पूछे गये कई सवालों को भी आयोग को समक्ष रखा है.

सूत्रों के अनुसार, बिहार में उन्हें पहले इतने सवालों का सामना नहीं करना पड़ा था. गौरतलब है कि चुनाव आयोग के उप मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती समेत चार सदस्यीय विशेष टीम ने राज्य के विभिन्न जिलों में एसआइआर की तैयारी पर बैठक कर रिपोर्ट तैयार की थी, जिसे अब टीम ने आयोग को सौंप दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है