मानव त्रासदी में बदल गयी है एसआइआर प्रक्रिया : सागरिका

मानव त्रासदी में बदल गयी है एसआइआर प्रक्रिया : सागरिका

By SANDIP TIWARI | December 2, 2025 11:20 PM

कोलकाता. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया के दौरान राज्य में करीब 40 लोगों की हुई मौतों को लेकर तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर लगातार हमला बोल रही है. सांसद व तृणमूल कांग्रेस की नेता सागरिका घोष ने एसआइआर प्रक्रिया को मानव त्रासदी करार देते हुए संसद में तत्काल चर्चा की मांग की है. तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण अविश्वास का माहौल बन गया है और कई बूथ स्तर अधिकारी काम के दबाव में जान गंवा रहे हैं. उनका आरोप है कि सरकार चर्चा से भाग रही है. सवाल उठ रहा है कि एसआइआर प्रक्रिया को लेकर सरकार क्यों सदन में चर्चा नहीं चाहती है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है