दो जिलों में मतदाता सूची की एसआइआर मैपिंग और अपलोडिंग का कार्य हुआ पूरा

सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) मनोज अग्रवाल ने जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की.

By GANESH MAHTO | October 14, 2025 12:33 AM

सीइओ ने कार्य की प्रगति की समीक्षा की, अन्य जिलों में 15 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य कोलकाता. राज्य के दो जिलों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की मैपिंग और अपलोडिंग का महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो गया है. सोमवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) मनोज अग्रवाल ने जिलों के निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की. सीइओ कार्यालय के अनुसार झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर में मैपिंग और अपलोडिंग का कार्य पूरा हो चुका है. झाड़ग्राम में 74 प्रतिशत मतदाता सूची का मिलान हो चुका है. शेष जिलों में यह कार्य 15 अक्तूबर तक पूरा होने का लक्ष्य है. हालांकि दार्जिलिंग और जलपाईगुड़ी जिलों में प्राकृतिक आपदाओं के कारण मैपिंग की गति धीमी है. ऐसे क्षेत्रों में अधिकारी राहत कार्यों में व्यस्त हैं, और जरूरत पड़ने पर कोलकाता से मदद भेजी जायेगी. आयोग के सूत्रों के अनुसार मैपिंग में नवीनतम प्रकाशित मतदाता सूची का मिलान 2002 की एसआइआर सूची से किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में मिलान किये गये मतदाताओं को नये दस्तावेज, प्रमाण या सत्यापन जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. मैपिंग की जानकारी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को ऐप के माध्यम से दी जायेगी, जो इसकी जांच करेंगे. इसके साथ ही निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (इआरओ) और सहायक इआरओ (एइआरओ) भी निगरानी करेंगे. पूरी प्रक्रिया की प्रगति राजनीतिक दलों को भी उपलब्ध करायी जायेगी और यह काम राजनीतिक दलों द्वारा नामित बूथ लेवल एजेंटों के सहयोग से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है