शुभेंदु पर हमले के मामले में शाह ने फोन कर ली जानकारी
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर शनिवार को चंद्रकोना में हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है.
कोलकाता. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर शनिवार को चंद्रकोना में हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है. अधिकारी के काफिले पर उस समय हमला हुआ, जब वह पुरुलिया से लौट रहे थे. घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देर रात शुभेंदु अधिकारी से फोन पर बात की. उनमें लगभग 15 मिनट तक बातचीत हुई. पता चला है कि शाह ने शुभेंदु अधिकारी से हमले के बारे में विस्तृत जानकारी ली. अधिकारी की ओर से हमले के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पांच वीडियो फुटेज भेजे गये हैं. हमले के बाद अधिकारी ने आरोप लगाया था कि हमलावरों के पास पेट्रोल और डीजल भी था. वे लोग कार में आग लगाने की योजना बना रहे थे. बाद में वह चंद्रकोना थाने में धरने पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह धरना जारी रखेंगे. छह घंटे बाद वह थाने से निकले. देर रात ही थाने के बाहर से घटनास्थल तक मशाल जुलूस निकाला. अधिकारी ने कोर्ट जाने की भी बात कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि चंद्रकोना में वह 13 जनवरी को विरोध जुलूस निकालेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
