जेयू की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में एसएफआइ का नेता निलंबित

जेयू की छात्रा की मौत के बाद एक बार फिर से विश्वविद्यालय सुर्खियों में है. गुरुवार को एसएफआइ के एक और नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 19, 2025 2:45 AM

एक्शन. सदस्य के विरुद्ध शिकायत का छात्र संगठन ने लिया संज्ञान

संवाददाता, कोलकाताजादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) की छात्रा की मौत के बाद एक बार फिर से विश्वविद्यालय सुर्खियों में है. गुरुवार को एसएफआइ के एक और नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. विश्वविद्यालय की कला इकाई के एक छात्र नेता पर एक सहपाठी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोप सामने आने के बाद एसएफआइ ने उसे अस्थायी रूप से सभी संगठनात्मक जिम्मेदारियों से हटा दिया है. यह घटना कथित तौर पर शांतिनिकेतन की यात्रा के दौरान हुई थी. विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रमुख और शिकायतकर्ता छात्रा, दोनों ने हाल ही में एक शैक्षणिक दौरे में भाग लिया था. वहां उत्पीड़न के आरोप लगे थे. छात्रा ने इस घटना की जानकारी संगठन को दी. प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाये जाने के बाद एसएफआइ ने कार्रवाई की. संगठन ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि नेता, जो जादवपुर विश्वविद्यालय की कला इकाई का सह सचिव है, के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगाये गये हैं. संगठन में प्रारंभिक चर्चा के बाद, यह निर्णय लिया गया कि अंतिम निर्णय होने तक उन्हें सभी स्तरों पर सभी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जा रहा है. बयान में जादवपुर क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष रसेल परवेज और सचिव सौगत तरफदार का नाम है. संगठन के एक नेता के अनुसार सबूत मिले हैं, इसीलिए कड़ी कार्रवाई की गयी है. संगठन में इस तरह के व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले दमदम इलाके के एक एसएफआइ नेता पर भी यौन उत्पीड़न और कुप्रस्ताव के आरोप लगे थे. जैसे ही विवाद शांत हुआ, जादवपुर में नये आरोप सामने आये हैं. कुछ दिन पहले जादवपुर विश्वविद्यालय एक छात्रा की मौत को लेकर सुर्खियों में था. यह छात्रा भी अंग्रेजी विभाग की थी. परिसर में कई विवादास्पद घटनाओं के कारण विश्वविद्यालय के माहौल और छात्र संगठनों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

जेयू में छात्रा की मौत के मामले में विश्वविद्यालय से जुड़े 13 लोगों से पूछताछ

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में छात्रा अनामिका मंडल की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में बुधवार व गुरुवार को कुल 13 लोगों से पूछताछ की गयी. लालबाजार सूत्रों के अनुसार, ये सभी 13 जेयू के छात्र हैं. तालाब से मिले अनामिका के जूते किसी अज्ञात व्यक्ति के हैं या उनकी बेटी के ही हैं, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छात्रा के पिता ने इसकी पहचान की. गेट नंबर चार के सामने लगे सभी सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जाच की जा रही है. उनमें जो भी दिखायी देगा, उसे पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. इनमें कुछ शिक्षक व सुरक्षागार्ड भी शामिल हैं. लालबाजार का मानना है कि यह कदम जांच को आगे बढ़ाने के लिए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है