कोलकाता समेत कई जिलों में गिरा तापमान

पश्चिम बंगाल में जारी ठंड शनिवार को और बढ़ गयी है. कोलकाता समेत कई जिलों में तापमान और नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड बनी रहने की संभावना है.

By BIJAY KUMAR | January 10, 2026 11:24 PM

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में जारी ठंड शनिवार को और बढ़ गयी है. कोलकाता समेत कई जिलों में तापमान और नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इसी तरह ठंड बनी रहने की संभावना है. कोलकाता के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने बताया कि उत्तर दिशा से ठंडी हवा लगातार राज्य में आ रही है. इसी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़कर 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन शनिवार को यह फिर गिरकर 11.5 डिग्री सेल्सियस हो गया. यह सामान्य से 2.5 डिग्री कम है.

पश्चिम बंगाल में कोहरे की चेतावनी जारी है, जिसमें दक्षिणी जिलों में हल्का और उत्तर में घना कोहरा रहेगा. राज्यभर में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. दक्षिण बंगाल के जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाने की आशंका है.

कोहरे के कारण दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर जिले में विजिबिलिटी 199-50 मीटर तक कम होने का अनुमान है. पूरे राज्यभर में मौसम शुष्क बना रहेगा.

दक्षिण बंगाल के कई जिलों में उत्तर बंगाल से भी ज्यादा ठंड

ठंड का असर ऐसा है कि दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तापमान उत्तर बंगाल के शहरों से भी नीचे चला गया है. दार्जिलिंग को छोड़ दें तो दक्षिण के इलाकों में ठंड उत्तर के सभी शहरों से ज्यादा महसूस की जा रही है. शनिवार को दार्जिलिंग का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पूरे राज्य में सबसे कम था. वहीं, उत्तर बंगाल के कालिम्पोंग में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मालदा में 9.7 डिग्री, जलपाईगुड़ी और बालुरघाट में 9.4 डिग्री, अलीपुरद्वार और रायगंज में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है