स्वास्थ्य भवन के सामने वरिष्ठ डॉक्टरों की सभा आज

ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के आह्वान पर सोमवार को वरिष्ठ और जूनियर डॉक्टर सड़कों पर उतरेंगे. संगठन के वरिष्ठ सदस्य प्रो. डॉ मानस गुमटा ने बताया कि सोमवार अपराह्न चार बजे स्वास्थ्य भवन के सामने डॉक्टरों की सभा होगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 21, 2025 1:52 AM

संवाददाता, कोलकाता

ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स के आह्वान पर सोमवार को वरिष्ठ और जूनियर डॉक्टर सड़कों पर उतरेंगे. संगठन के वरिष्ठ सदस्य प्रो. डॉ मानस गुमटा ने बताया कि सोमवार अपराह्न चार बजे स्वास्थ्य भवन के सामने डॉक्टरों की सभा होगी. स्वास्थ्य विभाग को एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा. सभा में मेडिकल छात्र और नागरिक समाज के लोग भी शामिल होंगे. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य क्षेत्र को भय और भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है. डॉक्टरों की इस सभा को देखते हुए स्वास्थ्य भवन के सामने तनाव की स्थिति बन सकती है. चिकित्सकों ने बताया कि राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में व्याप्त भय के माहौल के खिलाफ आंदोलन के दबाव में स्वास्थ्य विभाग डॉ अभिक दे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर हुआ था. इसके लिए सरकार ने एक जांच कमेटी का गठन किया था, जिसमें राज्य के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल शामिल थे. इस जांच कमेटी ने छह महीने पहले ही अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया है.

चिकित्सकों के अनुसार, उन्हें विभिन्न स्रोतों से पता चला है कि डॉ अभिक दे के खिलाफ लगाये गये कई आरोपों के समर्थन में सबूत मिले हैं और जांच समिति ने कार्रवाई की सिफारिश की है. हालांकि, सरकार ने अभी तक इस सिफारिश पर कोई कार्रवाई नहीं की है. चिकित्सकों का मानना है कि यह एक गंभीर मामला है, खासकर जब यह भय और भ्रष्टाचार की राजनीति से जुड़ा हो.

सोमवार की सभा में डॉ अभिक दे के मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है