भीड़ देख डीआरएम ने देर रात चलवायी छठ स्पेशल

छठ महापर्व पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 27, 2025 1:36 AM

संवाददाता, कोलकाता/हावड़ा

छठ महापर्व पर घर लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं. पूर्व रेलवे द्वारा कई छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें पहले से ही चलायी जा रही थीं, लेकिन शनिवार रात हावड़ा स्टेशन पर स्थिति अचानक बिगड़ गयी, जब अंतिम जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन रात 11.25 बजे रवाना होने के बाद भी प्लेटफॉर्म पर एक हजार से अधिक यात्री फंसे रह गये.

इन यात्रियों में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. सभी छठ पर्व के लिए अपने घरों को लौटना चाहते थे, लेकिन ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण वे सवार नहीं हो पाये. स्थिति की जानकारी मिलते ही हावड़ा मंडल के डीआरएम विशाल कपूर ने तुरंत स्वयं स्टेशन पहुंचने का निर्णय लिया. मध्यरात्रि को डीआरएम के स्टेशन पहुंचने से यात्री और रेलवे कर्मचारी दोनों आश्चर्यचकित रह गये. कुछ ही देर में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. डीआरएम ने यात्रियों से बातचीत कर यह जानने की कोशिश की कि कौन से रूट पर सबसे ज्यादा यात्री फंसे है. जानकारी मिली कि अधिकतर यात्री रक्सौल रूट के थे. स्थिति की गंभीरता देखते हुए डीआरएम ने तुरंत एक छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का आदेश दिया. कारशेड और वर्कशॉप से तुरंत कोच की व्यवस्था की गयी, और रात 12.30 बजे तक 22 कोच की हावड़ा–रक्सौल अनारक्षित छठ पूजा स्पेशल ट्रेन तैयार कर प्लेटफॉर्म नंबर नौ से रवाना की गयी.

ट्रेन के रवाना होते ही यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और डीआरएम के प्रति आभार जताया. डीआरएम ने बताया : हावड़ा स्टेशन पर एक हजार से ज्यादा यात्री बच गये थे. उन्हें घर भेजने के लिए हमने तुरंत स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया. हमें खुशी है कि छठ पर्व से पहले सभी यात्री सुरक्षित अपने घर पहुंच गये. उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व के अवसर पर हावड़ा स्टेशन से कई स्पेशल और अनारक्षित ट्रेनें चलायी जा रही हैं, ताकि किसी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है