बस में सवार यात्री के बैग से 9.05 लाख रुपये गायब

बीरभूम से बकाया रुपये कलेक्शन कर अम्हर्स्ट स्ट्रीट जा रहे व्यवसायी के कर्मचारी के बैग से नौ लाख पांच हजार 200 रुपये गायब कर शातिर गिरोह के सदस्य फरार हो गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 29, 2025 1:50 AM

कोलकाता. बीरभूम से बकाया रुपये कलेक्शन कर अम्हर्स्ट स्ट्रीट जा रहे व्यवसायी के कर्मचारी के बैग से नौ लाख पांच हजार 200 रुपये गायब कर शातिर गिरोह के सदस्य फरार हो गये. घटना हावड़ा से अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाना क्षेत्र में स्थित चलता बागान की तरफ जा रही बस में हुई. व्यवसायी का नाम दीपक जायसवाल (68) बताया गया है. वहीं उसके कर्मचारी का नाम कानाई जायसवाल (42) बताया गया है. व्यवसायी दीपक जायसवाल ने इसकी शिकायत अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. पुलिस को शिकायत में उन्होंने बताया कि वह अपने कर्मचारी कानाई को बीरभूम के सूरी एवं सैंथिया से व्यवसाय के बकाये रुपयों का कलेक्शन करने के लिए भेजे थे. आरोप है कि कानाई जब विभिन्न व्यवसायियों से रुपये कलेक्शन कर कुल 9 लाख 5 हजार 200 रुपये लेकर हावड़ा बस स्टैंड से बस में सवार होकर अम्हर्स्ट स्ट्रीट स्थित चलता बागान पहुंचे थे, तभी बस से उतरते समय उसने बैग का चेन खुला पाया. बैग से सारे रुपये गायब थे. व्यवसायी दीपक जायसवाल ने अपने कर्मचारी की बातें सुनकर इसकी शिकायत अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. जिन रास्तों से बस गुजरी थी, उन रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों की मदद से पुलिस की आरोपियों को तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है