चलती बस में एक व्यक्ति के बैग से गायब हुए 5.90 लाख रुपये

हेस्टिंग्स इलाके में बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति के बैग से पांच लाख 90 हजार रुपये पर हाथ सफाई कर बदमाशों का गिरोह फरार हो गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 19, 2025 2:47 AM

हावड़ा से मटियाबुर्ज की तरफ जा रही बस में सवार हुआ था व्यक्ति

संवाददाता, कोलकाताहेस्टिंग्स इलाके में बस में सफर कर रहे एक व्यक्ति के बैग से पांच लाख 90 हजार रुपये पर हाथ सफाई कर बदमाशों का गिरोह फरार हो गया. घटना हेस्टिंग्स इलाके की है. पीड़ित व्यक्ति का नाम हेजर अली बताया गया है. वह मटियाबुर्ज इलाके में रहकर करेंसी एक्सचेंज के काम करते हैं. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस को पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह रोजाना की तरह रिजर्व बैंक से रुपये एक्सचेंज करने के बाद हावड़ा से मटियाबुर्ज की तरफ जा रही बस में ब्रेबर्न रोड से सवार हुए थे. उनके बैग में 5.90 लाख रुपये मौजूद थे. पीड़ित हैदर ने शिकायत में बताया कि बस जब आगे की स्टॉपेज में खड़ी हुई, उस समय बस में कुछ अज्ञात लोग सवार हो गये थे. उनमें से कुछ ने उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. बदमाशों ने उन्हें धक्का भी दिया. इसके बाद हेस्टिंग्स इलाके में वे सभी बस से उतर गये. इसके बाद उन्होंने अपना बैग चेक किया तो बैग से रुपये गायब थे. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है