चंडीतला में डकैती की कोशिश नाकाम, दो गिरफ्तार

इस दौरान इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया.

By GANESH MAHTO | January 12, 2026 1:49 AM

हथियार और औजार बरामद, पुलिस ने सात दिन की रिमांड पर ली हुगली. चंडीतला थाना क्षेत्र के माशाट इलाके में डकैती की तैयारी की सूचना पर पुलिस ने मध्यरात्रि में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. घटना की जानकारी चंडीतला के एसडीपीओ तमाल सरकार ने दी. सूत्रों से मिली सटीक जानकारी के आधार पर चंडीतला थाने की एक पुलिस टीम ने एसआइ शुभ घोष के नेतृत्व में हुगली जिला एसओजी टीम के सहयोग से 10 जनवरी 2026 की रात अभियान चलाया. इस दौरान इलाके में संदिग्ध रूप से घूम रहे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. तलाशी लेने पर उनके पास से एक 7 एमएम का आग्नेयास्त्र, चार ताजा कारतूस, एक भुजाली और ताला तोड़ने का उपकरण बरामद हुआ. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने डकैती के इरादे से एकत्र होने की बात स्वीकार की. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शेख सिराजुल मलिक और शेख याजुल मलिक के रूप में हुई है. दोनों के पिता शफीक मलिक हैं और वे फुरफुरा, जंगीपाड़ा के निवासी हैं. पुलिस ने बरामद हथियार, गोलियां और अन्य औजारों को जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें सात दिन की रिमांड पर भेजा गया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस घटना में कोई अन्य व्यक्ति या संगठित अपराध गिरोह शामिल है. चंडीतला थाना पुलिस ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सतर्कता जारी रहेगी और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है