बशीरहाट: सुंदरवन में रायमंगल नदी के बांधों की मरम्मत का कार्य शुरू

पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण सुंदरवन में कई बांध टूट गये हैं

By SUBODH KUMAR SINGH | July 21, 2025 12:34 AM

बशीरहाट. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण सुंदरवन में कई बांध टूट गये हैं, जिसकी मरम्मत की जा रही है. हिंगलगंज के दुलदुली ग्राम पंचायत के केदारचक शिव बाड़ी फेरी घाट के सामने निम्न दबाव के कारण नदी का तटबंध नरम व कमजोर होने के कारण नदी के तटबंध का लगभग 70 फीट हिस्सा धंस गया है. इसे लेकर रविवार को राज्य सिंचाई विभाग ने तुरंत कदम उठाया है. मिट्टी की बोरियों से लेकर तमाम सामग्री से मरम्मत कार्य शुरू किया गया है, ताकि अगर कोई नया बड़ा खतरा पैदा हो तो बांध को बचाया जा सके. हिंगलगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष शाहिदुल्लाह गाज़ी ने बताया कि केंद्र अब 100 दिन का पैसा नहीं दे रहा है, इसलिए हमें नदी के तटबंध की मरम्मत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है