रिसेप्शनिस्ट की नौकरी ज्वाइन करने गयी युवती से दुष्कर्म
घबराई युवती किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोलकर नंगे पांव वहां से भाग निकली.
चुंचुड़ा थाने में शिकायत दर्ज हुगली. चुंचुड़ा स्टेशन रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर में नौकरी के नाम पर एक युवती के साथ दुष्कर्म का आरोप है. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी कोचिंग सेंटर के संचालक को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार, भद्रेश्वर की युवती को टेलीफोन के माध्यम से रिसेप्शनिस्ट की नौकरी के लिए बुलाया गया था. शुक्रवार को वह अपनी मां के साथ इंटरव्यू देने पहुंची थी. उस दिन सभी औपचारिकताएं पूरी हो गयीं और शनिवार को उसे नौकरी ज्वाइन करना था. तय समय पर युवती शनिवार की सुबह अकेले ही कोचिंग सेंटर पहुंची. आरोप है कि उस समय कोचिंग सेंटर का संचालक श्यामल दास वहां अकेला मौजूद था. काम समझाने के बहाने उसने युवती के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कमरे की लाइट बंद कर दी, दरवाजा अंदर से बंद कर दुष्कर्म किया. घबराई युवती किसी तरह दरवाजे की कुंडी खोलकर नंगे पांव वहां से भाग निकली. भागते-भागते वह चुंचुड़ा स्टेशन पहुंच गयी. वहां एक टोटो चालक की मदद से उसने इलाके की दो महिलाओं को आपबीती बतायी. भाग निकलने की वजह से युवती का बैग, जूते और मोबाइल फोन कोचिंग सेंटर में ही छूट गये थे. युवती के साथ हुई घटनाओं को सुनने के बाद उन महिलाओं ने उसके घर पर सूचना दी. घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग कोचिंग सेंटर के कार्यालय पहुंचे और आरोपी की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने चुंचुड़ा महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
