रेलवे : चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई एक बिलियन टन के पार
भारतीय रेल ने चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है.
19 नवंबर तक 1020 एमटी लोडिंग, प्रतिदिन औसत 4.4 एमटी
2025 की अवधि में भारतीय रेल ने कुल 935.1 एमटी माल ढोया
संवाददाता, कोलकाता.
भारतीय रेल ने चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है. रेल की संचयी माल लोडिंग 19 नवंबर तक एक बिलियन टन के आंकड़े को पार करते हुए 1020 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गयी है.
यह उपलब्धि देश की आर्थिक प्रगति को गति देने में रेल की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है. वर्तमान में प्रतिदिन माल लोडिंग का औसत 4.4 एमटी है, जो पिछले वर्ष की 4.2 एमटी की तुलना में अधिक है. यह वृद्धि रेलवे की बेहतर परिचालन दक्षता और बाजार में स्थिर मांग का संकेत देती है. आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से अक्तूबर 2025 की अवधि में भारतीय रेल ने कुल 935.1 एमटी माल ढोया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 906.9 एमटी था. देश में अवसंरचना विकास में सीमेंट क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए रेल मंत्रालय ने इस उद्योग की लॉजिस्टिक क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं. रेल मंत्रालय के अनुसार, इन पहलों से माल ढुलाई में और वृद्धि होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
