अप्रैल से दिसंबर तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने टिकट चेकिंग से कमाये 71.77 करोड़
आठ महीनों में टिकट-चेकिंग ड्राइव के दौरान 10.47 लाख मामले पकड़े गये
आठ महीनों में टिकट-चेकिंग ड्राइव के दौरान 10.47 लाख मामले पकड़े गये
वर्तमान वित्तीय वर्ष में चेकिंग अभियान में राजस्व में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी टिकट चेकिंग से होने वाली कमाई में एक बड़ा बदलाव बताया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने वित्त वर्ष 2025-26 में एक अप्रैल से एक दिसंबर तक टिकट-चेकिंग ड्राइव से 71.77 करोड़ की कमाई की. जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के इसी समय में यह 45.42 करोड़ थी. यानी इस आंकड़े में 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जो बढ़े हुए विजिलेंस कैंपेन, औचक निरीक्षण और ऑन-बोर्ड चेकिंग के लिए डिजिटल टूल्स के इस्तेमाल से मिला एक मजबूत प्रदर्शन है. इस अवधि में दक्षिण पूर्व रेलवे के कमर्शियल डिपार्टमेंट द्वारा चारों मंडलों के स्टेशनों और ट्रेनों में लगातार चलाये गये टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 10.47 लाख मामले पकड़े गये. पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 8.36 लाख था. यानी वर्तमान मामले में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. जुलाई से सितंबर, 2025 तक दक्षिण पूर्व रेलवे के चार टिकट चेकिंग स्टाफ ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. मंगलवार को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बेहतरीन ड्यूटी करने वाले चार कमर्शियल स्टॉफ को सम्मानित किया.
दपूरे मुख्यालय गार्डनरीच में आयोजित कार्यक्रम में राजेश कुमार यादव (ट्रेन टिकट निरीक्षक/हावड़ा), नंदन कुमार ( ट्रेन टिकट निरीक्षक/रांची), बिनय कुमार प्रसाद ( ट्रेन टिकट निरीक्षक/रांची) औरदेबाशीष संफुई (वरिष्ठ वाणिज्यिक क्लर्क-सह-टिकट क्लर्क/शालीमार) को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में एजीएम दक्षिण पूर्व रेलवे सौमित्र मजूमदार के साथ जोन के अन्य विभागों को विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे.
जोन के सबसे कमाऊ कमर्शियल स्टॉफ : ट्रेन टिकट निरीक्षक के तौर पर हावड़ा में नियुक्त राजेश कुमार यादव ने इस वर्ष जुलाई से सितंबर, तक की अवधि के दौरान 1065 बिना टिकट / अनियमित यात्रियों पकड़ा और उनसे 7,14,570 रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली. श्री यादव दक्षिण पूर्व रेलवे में वर्तमान वित्तीय वर्ष में जुलाई से सितंबर, तक की अवधि में सबसे अधिक कमाई करने वाले कमर्शियल स्टॉफ हैं. ट्रेन टिकट निरीक्षक के तौर पर रांची में नियुक्त नंदन कुमार ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में जुलाई से सितंबर तक की अवधि के दौरान 3853 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों का पता लगाया और उनसे 29,80400 रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूली. श्री कुमार इस अवधि में दपूरे के स्क्वाड स्टाफ में सबसे ज्यादा कमाने वाले स्टॉफ हैं.
ट्रेन टिकट निरीक्षक/रांची, बिनय कुमार प्रसाद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में जुलाई से सितंबर की अवधि में 3530 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा और उनसे 26,01815 रुपये वसूले. दक्षिण पूर्व रेलवे के ओपन मूवमेंट स्टाफ में सबसे ज्यादा कमाई करने का श्रेय बिनय कुमार प्रसाद मिला है. शालीमार स्टेशन पर पदस्थापित वरिष्ठ वाणिज्यिक क्लर्क-सह-टिकट क्लर्क देबाशीष संफुई बतौर स्टेशन स्टॉफ के तौर पर दक्षिण पूर्व रेलवे में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले स्टॉफ बन गये है. उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जुलाई से सितंबर के मध्य 916 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित यात्रियों के साथ पकड़ा. उन्होंने इन यात्रियों से 9,16540 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
