तृणमूल पंचायत प्रधान को घेरकर विरोध प्रदर्शन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है कि पंचायत प्रधान लंबे समय से भाई-भतीजावाद और विभिन्न भ्रष्टाचारों में लिप्त हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 1:51 AM

हुगली. पांडुआ ब्लॉक के जायद द्वारबासिनी ग्राम पंचायत में तृणमूल पंचायत प्रधान जयनाभा काजी के खिलाफ पार्टी के ही सदस्य और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है कि पंचायत प्रधान लंबे समय से भाई-भतीजावाद और विभिन्न भ्रष्टाचारों में लिप्त हैं. इन्हीं आरोपों के आधार पर आज एसडीओ स्मिता शुक्ला सान्याल , पांडुआ बीडीओ और पंचायत समिति के अध्यक्ष पंचायत का निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन जैसे ही सरकारी अधिकारी वहां से रवाना हुए, तृणमूल के ही सदस्य और स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम पर जब पंचायत प्रधान से प्रतिक्रिया मांगी गयी, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है