पुलिस की तत्परता से 12 घंटे में मंदिर में हुई चोरी का खुलासा

चंडीतला थाना क्षेत्र अंतर्गत शताब्दी प्राचीन पुरातन बाक्शा बद्दी माता मंदिर में बीती रात चोरी की घटना सामने आयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 29, 2025 1:57 AM

हुगली. चंडीतला थाना क्षेत्र अंतर्गत शताब्दी प्राचीन पुरातन बाक्शा बद्दी माता मंदिर में बीती रात चोरी की घटना सामने आयी. बदमाशों ने लोहे की ग्रिल काट कर मंदिर में प्रवेश किया और देवी के गहने, पूजा के बर्तन तथा दानपेटी की नकदी चोरी कर ली. शनिवार सुबह करीब आठ बजे घटना की सूचना मिलने पर चंडीतला थाना के पुलिस प्रभारी अनिल कुमार राज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल जांच शुरू की. इस संबंध में चोरी का मामला दर्ज किया गया. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से महज 12 घंटे के भीतर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. इसकी जानकारी चंडीतला के एसडीपीओ तमाम सरकार ने एक प्रेस बयान में दी. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी गया पूरा सामान और वारदात में इस्तेमाल किये गये औजार बरामद किये गये.

बरामद सामान में करीब 230 ग्राम चांदी के गहने, जिनकी अनुमानित कीमत 55 हजार रुपये बतायी गयी है, दानपेटी से 830 रुपये नकद और पूजा में इस्तेमाल होने वाले कई पीतल के बर्तन शामिल हैं. इसके अलावा ब्लेड सहित तोड़फोड़ के अन्य औजार भी जब्त किये गये हैं. दोनों आरोपियों को रविवार को श्रीरामपुर न्यायालय में पेश किया गया. चंडीतला पुलिस ने कहा है कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार सतर्क है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है