कैनिंग पुलिस क्वार्टर से महिला होमगार्ड का शव बरामद
दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर पुलिस जिले अंतर्गत कैनिंग थाना परिसर स्थित पुलिस क्वार्टर से एक महिला होमगार्ड का फंदे से लटका शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
सब-इंस्पेक्टर पर लगा हत्या का आरोप, परिजनों ने दर्ज करायी शिकायत
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर पुलिस जिले अंतर्गत कैनिंग थाना परिसर स्थित पुलिस क्वार्टर से एक महिला होमगार्ड का फंदे से लटका शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका की पहचान गुलजान परवीन मोल्ला उर्फ रेशमी (22) के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों ने कैनिंग थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद रेशमी कैनिंग थाने के पीछे स्थित पुलिस क्वार्टर में गयी थी. इसके बाद से परिजनों का उससे संपर्क नहीं हो पाया. बार-बार फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. शनिवार को परिजन कैनिंग थाने पहुंचे. मृतका की बहन रुकसाना खातून जब क्वार्टर का दरवाजा खोलकर अंदर गयीं, तो उन्होंने रेशमी का शव सिलिंग फैन से दुपट्टे के सहारे लटका हुआ देखा. सूचना मिलने पर कैनिंग थाने की पुलिस ने महिला होमगार्ड को बरामद कर कैनिंग महकमा अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.परिजनों का आरोप है कि कैनिंग थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर के साथ रेशमी का विवाहेतर संबंध था. उनका दावा है कि मामला सार्वजनिक होने की आशंका के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. मृतका के चाचा सैयद मोल्ला ने निष्पक्ष और सटीक जांच की मांग की है. परिजनों ने बताया कि लगभग दो वर्ष पहले पंचायत चुनाव के दौरान भांगड़ में रेशमी के पिता रशीद मोल्ला की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद परिवार की बड़ी बेटी रेशमी को होमगार्ड की नौकरी मिली थी. अब उसकी मौत से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कार्रवाई आगे बढ़ायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
