दीघा जाते समय बीच समुद्र में फंसे 23 पर्यटक
दीघा की ओर जा रहे एक ट्रॉलर के बीच समुद्र में खराब हो जाने के बाद उसमें सवार 23 पर्यटक कई घंटे तक फंसे रहे. अंधेरा बढ़ने और दृश्यता कम होने के कारण स्थिति गंभीर हो गयी थी.
संवाददाता, कोलकाता/हल्दिया
दीघा की ओर जा रहे एक ट्रॉलर के बीच समुद्र में खराब हो जाने के बाद उसमें सवार 23 पर्यटक कई घंटे तक फंसे रहे. अंधेरा बढ़ने और दृश्यता कम होने के कारण स्थिति गंभीर हो गयी थी. ऐसे में पूर्व मेदिनीपुर जिला पुलिस के वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने से सभी पर्यटकों की जान बच सकी.
सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा से एक ट्रॉलर पर्यटकों को लेकर दीघा के लिए रवाना हुआ था. गंतव्य पर पहुंचने से लगभग आधा घंटा पहले ट्रॉलर का इंजन अचानक खराब हो गया. इसके बाद ट्रॉलर समुद्र के बीच असहाय स्थिति में डोलने लगा. किसी अन्य सहायता के साधन न मिलने से ट्रॉलर में सवार 23 पर्यटक घबराहट में आ गये. ट्रॉलर के कर्मचारियों ने जिला पुलिस द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जारी किये गये वाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया. सूचना मिलते ही दीघा-मोहना थाना पुलिस सक्रिय हुई और आपातकालीन आधार पर एक रेस्क्यू टीम को स्पीड बोट के साथ समुद्र में भेजा गया. पुलिस और आपदा प्रबंधन दल की संयुक्त कार्रवाई में सभी 23 पर्यटकों को सुरक्षित दीघा लाया गया.
पुलिस के अनुसार, ट्रॉलर में आयी खराबी तकनीकी कारणों से हुई थी. पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक मितुन कुमार दे ने बताया कि हाल ही में जिला पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर (7047989800) शुरू किया है. संकट में फंसे पर्यटकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह नंबर प्राप्त कर पुलिस से संपर्क किया था. इसी त्वरित सूचना के कारण समय रहते मदद की जा सकी. पर्यटकों ने आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की भूमिका की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
