ट्रेन में महिलाओं के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल

चलती बनगांव लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 29, 2025 2:04 AM

बनगांव. चलती बनगांव लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो की सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता. उक्त वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग किशोरी ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी एक महिला से बहस कर रही है और जूतों से पीटने की धमकी दे रही है. बताया गया है कि किशोरी अपने साथ मां के साथ मौजूद थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन के गेट पर खड़ी नाबालिग को अंदर जाने के लिए कुछ महिला यात्रियों ने कहा, जिस पर बहस शुरू हो गयी. नाबालिग ने महिलाओं से बहस शुरू की और एक महिला ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गयी. घटना में नाबालिग की मां भी बच्चों की सुरक्षा के प्रयास में झड़प में शामिल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है