जगाछा : पिल्लों को जिंदा जलाने के मामले में सभी आरोपी फरार

जगाछा थाना अंतर्गत रामराजातला इलाके के हाटपुकुर में पांच पिल्लों को जिंदा जलाकर मारने की घटना को बीते 48 घंटे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 29, 2025 2:01 AM

पुलिस की कार्रवाई से पशु प्रेमियों में फूटा आक्रोश

सीसीटीवी फुटेज में नहीं दिख रहा है आरोपियों का चेहरा

संवाददाता, हावड़ा

जगाछा थाना अंतर्गत रामराजातला इलाके के हाटपुकुर में पांच पिल्लों को जिंदा जलाकर मारने की घटना को बीते 48 घंटे से अधिक समय बीत गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

इसे लेकर पशु प्रेमियों में खासी नाराजगी है. हालांकि, पुलिस शनिवार रात से एक के बाद एक लोगों से पूछताछ कर जांच में जुटी है. इस बारे में पूछे जाने पर डीसी (दक्षिण) सुरिंदर सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोगों को देखा गया है. उनके चेहरे कपड़ों से ढके हुए थे. इसलिए उनकी पहचान में मुश्किलें आ रही हैं. फिर भी हम पूरी कोशिश कर रहे हैं.

स्थानीय लोग भी सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह भी नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी बहुत जल्द पकड़े जायेंगे. वहीं, रविवार को हाजी हारुन रशीद खान मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष मसूद आलम खान ने थाना प्रभारी से मुलाकात करते हुए सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इसके पहले डोमजूर में 15 कुत्तों को खाने में जहर मिलाकर हत्या की गयी थी. उस समय हमलोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए जागरूकता अभियान चलाया था. फिर से यह अभियान चलाया जायेगा.

वहीं, मारे गये बच्चों की मां का इलाज चल रहा है. बच्चों को बचाने की कोशिश में वह भी जली है. उसकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन वह खाना नहीं खा रही है. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में गुस्से का माहौल है. यह घटना यहां एक आवासीय भवन के कुछ दूरी पर हुई है. पुलिस का मानना है कि इस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने ही इस नृशंस घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है