एसएससी कार्यालय के सामने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी, अध्यक्ष भी ऑफिस में रहे कैद

सॉल्टलेक में पश्चिम बंगाल एसएससी कार्यालय के सामने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 23, 2025 1:29 AM

संवाददाता, कोलकाता

सॉल्टलेक में पश्चिम बंगाल एसएससी कार्यालय के सामने नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने खुद 21 अप्रैल की तारीख तय की थी, लेकिन अब सूची जारी करने में दूसरे कारण गिनाये जा रहे हैं. जब तक यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि कौन अयोग्य है और कौन योग्य, वे स्कूल में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. फिलहाल उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. वे शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु से बातचीत करने का प्रयास करेंगे. अयोग्य को निष्कासित करने की मांग को लेकर हाइकोर्ट भी जायेंगे. पश्चिम बंगाल संयुक्त डॉक्टर फोरम का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वयंसेवक अभिजीत सेन ने कहा : हम प्रदर्शनकारी शिक्षकों को पानी, ओआरएस, केक और बिस्कुट उपलब्ध करा रहे हैं. हमने सोमवार रात के खाने में खिचड़ी उपलब्ध करायी थी. कम से कम योग्य शिक्षकों के साथ न्याय होना चाहिए.

काम पर लौटें, दागी व बेदाग की सूची सरकार पर छोड़ दें : सीएम

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी शिक्षकों से काम पर लौटने का आग्रह किया. सीएम ने कहा : आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि कौन दागी है और कौन नहीं. दागी और बेदाग शिक्षकों की पहचान करने वाली सूची सरकार और अदालतों के पास है. हम आश्वासन देते हैं कि आपकी नौकरी अभी सुरक्षित है और आपको आपका वेतन मिलेगा. कृपया अपने स्कूलों में वापस जाएं और कक्षाएं फिर से शुरू करें.

आज शिक्षा विभाग को सूची सौंपेगा एसएससी

कोलकाता. शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के साथ बैठक के बाद एसएससी ने कहा कि बुधवार तक स्कूल शिक्षा विभाग को योग्य, अयोग्य व पूर्णतया अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची भेज दी जायेगी. यह सूची तीन चरणों में भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है