12 जनवरी को चटकल हड़ताल के समर्थन में माकपा ने निकाला जुलूस

माकपा दक्षिण पूर्व हावड़ा एरिया कमेटी के तरफ से हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 30 व 31 में एक जुलूस का आयोजन किया गया

By SANDIP TIWARI | January 7, 2026 11:12 PM

माकपा दक्षिण पूर्व हावड़ा एरिया कमेटी के तरफ से हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 30 व 31 में एक जुलूस का आयोजन किया गया

संवाददाता, हावड़ा

केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये श्रम कोड को श्रमिक विरोधी बताते हुए उसके रद्द करने की मांग को लेकर 12 जनवरी को चटकल हड़ताल के समर्थन में माकपा का जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा हावड़ा नगर निगम चुनाव जल्द कराने की मांग भी रखी गयी.

माकपा दक्षिण पूर्व हावड़ा एरिया कमेटी के तरफ से हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 30 व 31 में एक जुलूस का आयोजन किया गया.

माकपा हावड़ा जिला कमेटी सदस्य शैलेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में यह जुलूस हावड़ा जूट मिल गेट से शुरू होकर जीटी रोड, नरसिंह बोस लेन, उमाचरण बोस लेन, रामकृष्णपुर लेन, कुंडल बागान, पीएम बस्ती होते हुए फोर्थ बाइ लेन में जाकर समाप्त हुआ. इस अवसर पर जिला नेता शैलेंद्र कुमार राय, एरिया सचिव असित घोष, राशिक अहमद, अंजुम परवीन, रवि दास, कलीमुद्दीन शम्स, सीटू नेता प्रणब चटर्जी के साथ बड़ी संख्या में श्रमिक व अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है