हाइकोर्ट ने दिया ग्रुप सी व डी के याेग्य अभ्यर्थियों की तालिका पेश करने का आदेश
ग्रुप सी व डी के याेग्य अभ्यर्थियों की तालिका पेश करने का आदेश
कोलकाता.कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने अब ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के योग्य अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित करने का आदेश दिया है. उन्होंने एसएससी को 2016 के नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी के साथ प्रकाशित करने के लिए कहा है. उनके आदेश के मुताबिक, आयोग को उन लोगों की तालिका प्रकाशित करनी होगी, जिन्हें खास तौर पर अयोग्य नहीं बताया गया है. न्यायाधीश ने आठ दिसंबर तक यह तालिका प्रकाशित करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी भी इस योग्य सूची में हैं, तो उन्हें भी आयु की समय-सीमा में छूट मिलनी चाहिए और वे नयी नियुक्ति प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. गौरतलब है कि इससे पहले हाइकोर्ट ने एसएससी को 7,293 अयोग्य की पूरी सूची प्रकाशित करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि एसएससी को कुल 7,293 लोगों की सूची अभ्यर्थियों के नाम, पिता का नाम, रैंक जंप व ओएमआर मिस मैच की पूरी जानकारी के साथ प्रकाशित करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
