सीएम के गलत प्रचार से हुई प्रदीप कर की मौत : शीलभद्र

बैरकपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शीलभद्र दत्ता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 29, 2025 1:14 AM

बैरकपुर. बैरकपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शीलभद्र दत्ता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आगरपाड़ा में एनआरसी के डर से एक व्यक्ति के खुदकुशी करने के मामले को लेकर आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी के झूठे गलत प्रचार करने के कारण ही प्रदीप कर की मौत हुई है. उनकी मौत के लिए सीधे तौर पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जिम्मेदार हैं. गौरतलब है कि मंगलवार को आगरपाड़ा के महाजाति नगर इलाके के निवासी प्रदीप कर (57) का उसके फ्लैट से फंदे से लटकता हुआ शव मिला. घर से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि ‘मेरी मौत के लिए एनआरसी जिम्मेदार है.’

इस घटना के बाद से ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी समेत तृणमूल के शीर्ष नेताओं ने भाजपा के खिलाफ आवाज उठायी है. वहीं, इधर अब भाजपा नेता शीलभद्र दत्ता ने चुनाव आयोग से तृणमूल कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल नेताओं के गलत प्रचार करने के कारण ही आतंकित होकर उक्त व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है