छापेमारी के वक्त सीएम की दखलंदाजी पर भाजपा नेताओं ने साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं, उससे पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी से जुड़ी कंसल्टेंसी फर्म आइ-पैक के कार्यालय व उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर पर ईडी ने छापेमारी करके सियासी माहौल को गरमा दिया है.

By BIJAY KUMAR | January 10, 2026 11:04 PM

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं, उससे पहले तृणमूल कांग्रेस पार्टी से जुड़ी कंसल्टेंसी फर्म आइ-पैक के कार्यालय व उसके निदेशक प्रतीक जैन के घर पर ईडी ने छापेमारी करके सियासी माहौल को गरमा दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं ईडी की छापेमारी के खिलाफ खुलकर विरोध कर रही हैं. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो का आरोप है कि भाजपा सत्ता में आने के लिए ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही है, जैसा कि उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और बिहार में किया. ईडी की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दखलअंदाजी पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि ये दृश्य किसी भारतीय ने नहीं देखा, जब एक प्रदेश की मुख्यमंत्री हवाला घोटाला छापेमारी के बीच घोटालेबाजों को बचाने के लिए स्वयं पुलिस के साथ मौजूद हो. जिस तीब्रता से ममता बनर्जी पुलिस के साथ संदिग्ध को बचाने पहुंची, क्या आज तक बंगाल की जनता ने मुख्यमंत्री को पुलिस के साथ किसी ऐसे घटनास्थल पर पहुंचते देखा है, जहां किसी महिला को प्रताड़ित किया गया है? केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना को लेकर कहा कि प्रजातंत्र है, उन्हें जो करना है वो करेंगी. केंद्र सरकार को जनसेवा के पथ पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक-एक व्यक्ति तक जनसेवाएं पहुंचाना है. लेकिन कई लोगों को अब डर लगने लगा है, क्योंकि जनता की अदालत का समय आ गया है. शायद ये प्रयोग उनका अंतिम कार्ड हो, लेकिन ये जनता की अदालत में नहीं चलने वाला. इसका जबाव जनता आगामी चुनाव में देगी.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि बंगाल में सभी लोग कह रहे हैं कि ममता बनर्जी संविधान विरोधी हैं. आज तक देखा है कि कोई भी सीएम ईडी के पास से सारे दस्तावेज छीन लिया हो, आखिर उस कागज में कौन सा गुप्त चीजें थी. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाने चाहती हैं. बंगाल के हिंदुओं को डर निकाल कर बंगाल को बचाने के लिए ममता बनर्जी को हटाना पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है