लॉ कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म की घटना के खिलाफ भाजपा का राज्य भर में प्रदर्शन

महानगर के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में लॉ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ भाजपा नेताओं ने शनिवार को राज्यभर में प्रदर्शन किया. इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने महानगर में घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जहां से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

By BIJAY KUMAR | June 28, 2025 10:35 PM

कोलकाता.

महानगर के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में लॉ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के खिलाफ भाजपा नेताओं ने शनिवार को राज्यभर में प्रदर्शन किया. इसी क्रम में शनिवार को केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने महानगर में घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जहां से पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. खबर लिखे जाने तक श्री मजूमदार लालबाजार स्थित सेंट्रल लॉकअप में ही थे. पुलिस ने कुल 65 लोगों को हिरासत में लिया है. मौके पर डॉ मजूमदार ने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है. ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है. पुलिस ने मुझे और अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान भाजपा समर्थकों ने ममता सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. श्री मजूमदार ने शनिवार को दावा किया कि कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म की घटना दर्शाती है कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राएं सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद हुई है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मजूमदार ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुलिस विभाग का काम संभालने के बावजूद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है. महानगर के लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ कथित गैंगरेप के बाद सूबे की सियासत भी उबाल पर है. भाजपा ने ममता सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और इस दौरान केंद्रीय मंत्री व बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में ले लिया गया. श्री मजूमदार ने कहा कि यह राज्य प्रशासन व राज्य की गृहमंत्री ममता बनर्जी की विफलता है और शैक्षणिक संस्थानों पर भी एक धब्बा है. इसकी जिम्मेदारी किसी को तो लेनी होगी. मुद्दा यह है कि आप शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित माहौल देने में असमर्थ हैं. यह आपकी विफलता है और इसे स्वीकार करें. आपको अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

भाजपा विधायक ने मांगा मुख्यमंत्री से इस्तीफा

वहीं, भाजपा विधायक शंकर घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तत्काल इस्तीफे की मांग की. उनका आरोप है कि ममता बनर्जी के शासन में अपराधियों को संरक्षण मिलता है. श्री घोष ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता और उसके परिवार को धमकियां दी जा रही हैं. हर बार जब महिलाओं के विरुद्ध अपराध होता है, मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया बेहद लचर होती है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है