शुभेंदु अधिकारी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराये पुलिस

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के मंदिरतला व आमतला में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ था.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 29, 2025 1:24 AM

हाइकोर्ट का निर्देश

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के मंदिरतला व आमतला में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ था. इसी बीच शुभेंदु अधिकारी का कई जगहों पर जगद्धात्री पूजा का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. शुभेंदु अधिकारी के इस दौरे पर हाइकोर्ट ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के लिए पर्याप्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया. मंगलवार को हाइकोर्ट की न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने आदेश दिया कि विपक्ष के नेता के दौरे के समय शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करनी होगी. कोर्ट के फ़ैसले के मुताबिक, राज्य प्रशासन को शुभेंदु अधिकारी के दौरे के लिए सिक्योरिटी के इंतज़ाम और मज़बूत करने होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है