धोखाधड़ी से लिये गये गहने बरामद कर पुलिस ने दुकानदार को लौटाये
विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी से लिये गये गहनों को बरामद कर पीड़ित दुकानदार को वापस सौंप दिया.
संवाददाता, कोलकाता
विधाननगर उत्तर थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी से लिये गये गहनों को बरामद कर पीड़ित दुकानदार को वापस सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, एक ज्वेलरी शोरूम के कर्मचारी अखिलेश कुमार पांडे ने शिकायत दर्ज करायी थी कि विजयंत कुमार सिंह नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए चेक के जरिये आभूषण खरीदे. गहनों की डिलीवरी के बाद पता चला कि आरोपी का चेक बाउंस हो गया, क्योंकि खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं थी. बाद में उससे संपर्क भी नहीं हो पाया. पीड़ित व्यापारी ने ठगी का शिकार होने के बाद नौ जुलाई को विधाननगर उत्तर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, धोखाधड़ी से लिये गये गहनों को भी रिकवर कर लिया. कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार को पुलिस ने गहनों को शोरूम मालिक को लौटा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
